scorecardresearch

Saas Bahu Aur Betiyaan: AI वीडियो ने छीनी अरमान-अभिरा की इज़्ज़त, बेटी मायरा ने छोड़ा साथ!..देखिए मनोरंजन जगत के अपडेट

टीवी और एंटरटेनमेंट जगत में इस हफ्ते कई महत्वपूर्ण घटनाक्रम सामने आए. 'मंगल लक्ष्मी' में मंगल ने अपनी बेटी के साथ बदतमीजी करने पर नील को थप्पड़ मारकर घर से बाहर निकाला. 'कहानी पहले प्यार की' में संजू के लिए मयूरा का खतरनाक पागलपन देखने को मिला, जबकि 'झल्ली' में नूर ने विदेशी मेहमानों का अपमान किया. 'पति ब्रह्मचारी' में ईशा ने सूरज की पाव भाजी की दुकान को मुसीबत से बचाया. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान और अभिरा की बेटी मायरा को नकली AI वीडियो के कारण स्कूल में शर्मिंदगी झेलनी पड़ी. 'मन्नत' में ऐश्वर्या की गोली लगने से मौत हो गई, वहीं 'जागृति' में सूरज ने सपना के लिए बर्थडे पार्टी रखी. रियलिटी शो 'बिग बॉस' में अमान और तान्या की दोस्ती में दरार की खबरें भी सुर्खियों में रहीं. देखिए सास बहू और बेटियां.