scorecardresearch

Saas Bahu Aur Betiyaan: अनुपमा का डायलॉग वायरल, टीवी सीरियल्स में हाई-वोल्टेज ड्रामा!..देखिए सास बहू और बेटियां

सास, बहू और बेटियां के इस एपिसोड में टीवी सीरियल्स की दुनिया में मचे घमासान और नए घटनाक्रमों पर प्रकाश डाला गया. सीरियल 'मन्नत' में विक्रांत, मन्नत, नीतू और विशाखा के रिश्तों में आए भूचाल के साथ-साथ रोनी द्वारा विक्रांत के सामने उसकी मां के थप्पड़ मारने का सच उजागर हुआ, जिससे विक्रांत टूट गया. विशाखा ने धैर्य को ब्लैकमेल करने के लिए आत्महत्या का नाटक किया. 'झल्ली' में अमृत नूर को सरोगेट मदर बनाने की योजना बना रही है. वहीं, अभिनेत्री सुधा चंद्रन ने एक कार्यक्रम में नृत्य प्रदर्शन के माध्यम से स्वर्गीय सरोज खान को श्रद्धांजलि दी. दिवाली के अवसर पर, 'सास बहू और बेटियां' की टीम ने अभिनेत्री कनिका महेश्वरी के घर पहुंचकर उनके बेटे के साथ दिवाली की सफाई की. टीवी जगत में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी और पार्वती का महा-मिलन होने जा रहा है.