मनोरंजन जगत के इस बुलेटिन में टीवी सीरियल्स और बॉलीवुड की प्रमुख खबरें शामिल हैं. कलर्स टीवी के शो 'मन्नत' में मन्नत पर बच्चों को बीमार करने का आरोप लगा है, वहीं 'मंगल लक्ष्मी' में मंगल-आदित्य की शादी के दौरान सौम्या ने बाधा डालने की कोशिश की. 'मन अति सुंदर' में राध्या को घर से बाहर निकाल दिया गया है, जबकि 'पति ब्रह्मचारी' में ईशा ने सूरज का आईएएस बनने का सपना आगे बढ़ाया है. अभिनेता राहुल सुधीर ने अपने नए थ्रिलर प्रोजेक्ट 'वो अजनबी' और अपनी फिटनेस डाइट पर चर्चा की. बॉलीवुड गलियारे में रमेश तोरानी के जन्मदिन पर आमिर खान और शिल्पा शेट्टी जैसे सितारे पहुंचे. साथ ही राजकुमार राव की बेटी के नामकरण और जुनेद खान व साई पल्लवी की फिल्म 'एक दिन' के ट्रेलर लॉन्च की जानकारी दी गई है. 'जाने अनजाने हम मिले' में राघव और रीत के बीच बढ़ती दूरियों को दिखाया गया है. यह रिपोर्ट टीवी ड्रामा और फिल्मी सितारों की गतिविधियों का विस्तृत संकलन पेश करती है.