सास -बहू और बेटियां की टीम पहुंच चुकी है पाखी हेगड़े के घर पर . पाखी ने 2004 में, डीडी नेशनल पर आने वाले शो “मैं बनूंगी मिस इंडिया” में लीड रोल निभाया था. सास -बहू और बेटियां पर पाखी हेगड़े ने अपना खूबसूरत घर दिखाया और उन्होंने गाना भी गाकर सुनाया. तो आईये देखिए सास -बहू और बेटियों के संग पाखी का खूबसूरत घर