scorecardresearch

श्वेता का नया ड्रामा देख गौतम को आया गुस्सा, देखिए पंड्या स्टोर की खास झलक

स्टार प्लस के सीरियल पंड्या स्टोर में गौतम श्वेता के घर पहुंच गए हैं. गौतम श्वेता से चीकू की कस्टडी मांग रहे हैं लेकिन गौतम की बातें सुनकर फिर से श्वेता का लालच जाग जाता है और वो 25 लाख की डिमांड करती हैं. इसके बाद गौतम को गुस्सा आ जाता है और वो वहां से निकल जाते हैं.