scorecardresearch

SBB: अनुपमा पर टूटा दुखों का पहाड़, अभिरा की नई चुनौती, एक्टर विभु राघव का निधन, देखिए सास बहू और बेटियां

विश्व साइकिल दिवस (3 जून) पर विशेष कवरेज. 'मंगल लक्ष्मी' में मंगल के बिछड़े ससुर सुदेश जीवित मिले, 'गुम हैं किसी के प्यार में' सवि-नील का डांस मिशन जारी. सोनी टीवी पर 4 जून से 'पृथ्वीराज चौहान' का आगाज़ हो रहा है, जिसमें मोहम्मद गौरी बने अविनाश रेखी के अनुसार उनका किरदार “एक ऐसा व्यक्ति है जो बहुत बिंदास है, ज़िंदगी में किसी की परवाह नहीं करता और बेफिक्र है,” और 'सास बहू और बेरियाँ' की टीम ने आध्या आनंद संग दिन बिताया. अभिनेत्री आध्या माथुर ने अपने घर का दौरा कराया और अपनी साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज 'नॉक नॉक कौन है?' के बारे में बताया. 'क्रिमिनल जस्टिस' सीजन 4 की टीम ने शो के पारिवारिक मामले पर चर्चा की. पंकज त्रिपाठी ने अपने किरदार माधव मिश्रा के बारे में कहा, "केस जितना आसान लग रहा है है नहीं, वरना हमारी झोली में गिरता ही नहीं." अनुपमा सीरियल में अनुपमा पर आर्यन की मौत का इल्जाम लगा है; बा ने कहा, “तू मेरे बेटे और तेरे अनुज दोनों को खा गई.” दूसरी ओर, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा और अंशुमन के बीच गलतफहमी हुई एवं घर में आर्थिक संकट है. टीवी एक्टर विभु राघव का कैंसर से निधन हो गया है.