scorecardresearch

Saas Bahu Aur Betiyaan: अनुपमा को दोस्त ने बचाया, मेरा बलम थानेदार में विक्रांत-मन्नत अलग हुए.. YRKKH में अभिरा का दिल टूटा

टीवी जगत में इस हफ्ते कई बड़े उलटफेर देखने को मिले. 'अनुपमा' ने टीआरपी लिस्ट में एक बार फिर अपना पहला स्थान हासिल किया है, जिसमें खाने में मिलावट के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद दोस्त रजनी ने उसे बचाया. वहीं, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की वापसी ने भी सुर्खियां बटोरी हैं. सबसे बड़ी खबरों में, 'नागिन 7' का प्रोमो जारी हो गया है, जिसमें करण कुंद्रा, ईशा सिंह और प्रियंका चाहर चौधरी नजर आ रहे हैं. यह शो 27 दिसंबर से शुरू होगा. दूसरी तरफ, 'मेरा बलम थानेदार' में विक्रांत के आरोपों के बाद शो में लीप की घोषणा की गई है. देखिए सास बहू और बेटियां.