आज मनोरंजन जगत में कई महत्वपूर्ण घटनाक्रम सामने आए. टीवी सीरियल 'माना की हम यार नहीं' की एक्ट्रेस खुशी ने शूटिंग के दौरान मगरमच्छ के खतरे का अनुभव साझा किया. 'झल्ली' में निर्भय को चाकू लगने के बाद नूर को 'मनहूस' कहा गया, जबकि 'पति ब्रह्मचारी' में ईशा ने भाई दूज पर भाभी काव्या को एक हादसे से बचाया. 'मंगल लक्ष्मी' में लिपिका के एक्सीडेंट के बाद घर में तनाव का माहौल है. 'एडवोकेट अंजलि अवस्थी' में एक बहू ने ससुराल में भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया. 'शिव शक्ति' में पुनीत इस्सर की रावण के रूप में एंट्री हुई. फिल्म जगत में सोनाक्षी सिन्हा और शिल्पा शिरोडकर अपनी नई फिल्म 'जटाधारा' को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें सोनाक्षी 'धन पिशाचिनी' का किरदार निभा रही हैं. देखिए सास बहू और बेटियां.