scorecardresearch

SBB: बिग बॉस 19 की सक्सेस पार्टी में सलमान खान की दबंग एंट्री, फरहान भट्ट ने लूटी महफिल, देखिए सास बहू और बेटियां

मनोरंजन जगत में इस हफ्ते 'एजेंडा आजतक 2025' का मंच सितारों से गुलजार रहा, जहां शत्रुघ्न सिन्हा ने सफलता के चार पड़ाव बताए, तो वहीं टीवी कपल रवि दुबे और सरगुन मेहता ने अपनी लव स्टोरी साझा की. रकुल प्रीत सिंह ने 'दे दे प्यार दे 2' पर बात की और हुमा कुरैशी ने नवंबर 2025 को अपने करियर का सबसे खास महीना बताया. दूसरी तरफ, टीवी सीरियल्स की दुनिया में बड़े उलटफेर देखने को मिले. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिर ने कियारा से प्यार का इजहार किया, जिसके बाद दोनों की शादी तय हो गई, लेकिन कियारा के कोमा में जाने से कहानी में नया मोड़ आ गया है. 'मंगल लक्ष्मी' में कुकिंग कॉम्पिटिशन के दौरान सौम्या ने मंगल को हराने के लिए गलत चीजों का इस्तेमाल किया. इसके अलावा, रियलिटी शो के फिनाले की ग्रैंड पार्टी, रेड सी फिल्म फेस्टिवल में सलमान खान और जॉनी डेप की मुलाकात, और 'भाभी जी घर पर हैं 2.0' की शूटिंग शुरू होने की खबरें भी सुर्खियों में रहीं.