स्टार प्लस के शो 'अनुपमा' में ईशानी के नए ड्रामे ने परिवार में हलचल मचा दी है, तो वहीं कलर्स टीवी के 'मन्नत' में तलाक के कागजात आने से विक्रांत और मन्नत के रिश्ते में दरार आ गई है. ज़ी टीवी के 'जागृति' में कालीकांत के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने का मिशन जारी है, जबकि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में मिहिर और तुलसी के रिश्ते में एक नया भूचाल आ गया है. इस बीच, दंगल टीवी की 'बड़े घर की छोटी बहू' की आकांक्षा शर्मा (पारो) के साथ खास बातचीत में उनके डांसर से एक्ट्रेस बनने के सफर, डाइट और शूटिंग से जुड़े मजेदार किस्से सामने आए. इसके अलावा, बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट फरहाना भट की सक्सेस पार्टी, लियोनेल मेसी के मुंबई दौरे और विद्या बालन की फिल्म 'जेलर 2' से जुड़ी खास खबरें भी शामिल हैं.