गणेश उत्सव के दौरान टीवी सीरियल्स और मनोरंजन जगत में कई महत्वपूर्ण घटनाएं सामने आई हैं. सीरियल मन्नत में ऐश्वर्या ने अपनी बेटी की किडनैपिंग का नाटक रचा, जिससे मन्नत और विक्रांत के रिश्ते में दरार आई. जागृति सीरियल में डीएनए टेस्ट के जरिए कालीकांत का सच सामने लाने की कोशिश हो रही है. जाने अनजाने हम में बुआ जी की जीत के बाद रीत को घर से बाहर कर दिया गया, जिससे राघव दुखी है. इशानी में पीहू अनुराग के घर में जबरन रहने की जिद पर अड़ी है. बिग बॉस 19 में फरहाना की वापसी हुई, गौरव खन्ना ने ऐप रूम का एक्सेस पाकर राशन के बजाय फरहाना की वापसी चुनी. नागिन 7 में अदा खान की वापसी, क्योंकि सास भी कभी बहू थी दूर में विशाल नायक की एंट्री, आर्यन खान की सीरीज का नया गाना, तमिल एक्टर विशाल और साईं दंशिका की सगाई, गुरमीत चौधरी का बेटी लियाना के साथ वीडियो, इंडियाज गॉट टैलेंट के नए जज, और स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा के 5 साल पूरे होने पर जश्न मनाया गया. मंगल लक्ष्मी में आदित को मानसिक सदमा लगा है, जिससे उसका बर्ताव बच्चों जैसा हो गया है. झल्ली में अमृत की पहली रसोई और पति ब्रह्मचारी में ईशा की गुंडा बनने की प्रतिज्ञा चर्चा में रही. बिंदनी के कलाकार घेवर और कुंदन मुंबई के राजा के दर्शन करने पहुंचे और वड़ा पाव का आनंद लिया. बॉलीवुड में कंटारा 2 और सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी 2 अक्टूबर को रिलीज होंगी. गणेश उत्सव की शुरुआत छत्रपति शिवाजी महाराज के शासनकाल में हुई थी और लोकमान्य तिलक ने इसे आगे बढ़ाया.