मनोरंजन जगत में नवीनतम घटनाओं की हलचल तेज है. टीवी सीरियल्स में, ज़ी टीवी के 'जागृति' में आकाश ने गोली खाकर जागृति को बचाया, तो वहीं 'मन्नत' में धैर्य ने अपनी ही माँ पर हत्या का आरोप लगाकर परिवार को स्तब्ध कर दिया है. 'मंगल लक्ष्मी' में मंगल कुकिंग प्रतियोगिता में मुश्किलों का सामना कर रही है. स्टार प्लस के 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में, अरमान और अभिरा ने विद्या और काजल के बीच सुलह कराने के लिए घूमर नृत्य का आयोजन किया है. 'अनुपमा' में, अनुपमा मुंबई में अपनी डांस अकादमी के साथ एक नई शुरुआत करती है, जहाँ उसे टीम के सदस्यों के साथ मतभेदों का सामना करना पड़ता है. इन सबके अलावा, अभिनेत्री रश्मि देसाई और शिव ठाकरे ने अपना नया आध्यात्मिक गीत 'कान्हा कृष्ण मुरारी' लॉन्च किया है. अजय देवगन की फिल्म 'रेड 3' की घोषणा भी मनोरंजन जगत की एक बड़ी खबर है.