scorecardresearch

Saas, Bahu aur Betiyan: जैसलमेर की धरती पर Border 2 की टीम का ग्रैंड वेलकम, लॉन्च हुआ संदेशे आते हैं गाना । Sunny Deol | Varun Dhawan

मनोरंजन जगत की बड़ी खबरों और टीवी सीरियल्स के दिलचस्प अपडेट्स के लिए देखें 'सास बहू और बेटियां'. सीरियल 'अनुपमा' में राही और प्रेम की लव स्टोरी में प्रेरणा की एंट्री से नया मोड़ आ गया है. वहीं, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान पोद्दार ने मेहर मित्तल का केस जीतकर अदालत में सेल्फ डिफेंस साबित किया. 'मंगल लक्ष्मी' में कुसुम को झूठे घरेलू हिंसा केस में फंसाया गया है. बॉलीवुड में, सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी ने जैसलमेर में बीएसएफ जवानों के बीच 'बॉर्डर 2' का गाना 'संदेशे आते हैं' लॉन्च किया. इस दौरान सनी देओल ने अपने पिता की फिल्म 'हकीकत' को याद किया. इसके अलावा, मुकेश अंबानी ने परिवार के साथ सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर 5 करोड़ रुपये का दान दिया.