scorecardresearch

Saas Bahu Aur Betiyaan: रीति को पड़ा थप्पड़, गुलाब सिंह करेगा दूसरी शादी और झल्ली पहुंची पागलखाना, सीरियल्स में महा-ट्विस्ट!

टीवी सीरियल्स की दुनिया में ड्रामा और ट्विस्ट का बोलबाला रहा, जहाँ कई प्रमुख शोज में बड़े मोड़ देखने को मिले. ज़ी टीवी के शो 'वसुधा' में देव से शादी करने के लिए विधि दुल्हन बनकर मंडप में पहुंच गई, जिससे नंदिनी की शादी टूट गई और हंगामा हुआ. वहीं, कलर्स टीवी के 'मन्नत' में विक्रांत और आयशा सिंह अभिनीत मन्नत की शादी एक तस्वीर के कारण फेरों के बीच ही रुक गई. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान और अभिरा पोद्दार परिवार में हो रहे बंटवारे को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. दूसरी तरफ, 'जाने अनजाने हम' में रीत ने थप्पड़ पड़ने के बाद घर छोड़ने का फैसला किया. 'मंगल लक्ष्मी' में मंगल पर चोरों ने हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गईं. 'बिग बॉस 19' में फैमिली वीक के दौरान गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा की एंट्री हुई, जबकि तानिया और फरहाना की दोस्ती में दरार आ गई.