मनोरंजन जगत में आज कई बड़ी खबरें सामने आईं. टीवी के मशहूर कपल जय भानुशाली और माही विज ने अपनी 14 साल की शादी को खत्म करने का फैसला किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों ने तलाक के लिए अर्जी दी थी जिसे जुलाई-अगस्त 2025 के बीच अंतिम रूप दिया गया. बॉलीवुड से, यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म 'हक' का ट्रेलर चर्चा में है, जो शाहबानो केस जैसे संवेदनशील मुद्दे को उठाता है. ट्रेलर में यामी गौतम का संवाद, 'हम सिर्फ मुसलमान औरत नहीं, हम हिंदुस्तान की मुसलमान औरत हैं, इसी मिट्टी में पले बड़े हैं, इस लिए कानून हमे भी उसी नज़र से देखे जैसे बाकी हिन्दुस्तानियों को देखे,' ध्यान खींच रहा है. सलमान खान और गोविंदा 'बैटल ऑफ गलवान' में फिर साथ दिखेंगे, जबकि 'राउडी राठौर 2' में अक्षय कुमार की जगह लक्ष लालवानी को कास्ट किया गया है. टेलीविजन धारावाहिकों में भी हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है.