scorecardresearch

Saas Bahu Aur Betiyaan: अनुपमा में डायरेक्टर का एक्टिंग डेब्यू, मेरा बलम थानेदार में नीतू गिरफ्तार..देखिए सास बहू और बेटियां

सास, बहू और बेटियां के नवीनतम एपिसोड में टीवी जगत के कई बड़े अपडेट्स देखने को मिले. 'अनुपमा' में शो के डायरेक्टर रोमेश कालरा खुद एक किरदार निभाते नजर आए, जिसमें वह अनुपमा (रूपाली गांगुली) पर सेट पर खाना खराब होने के कारण भड़कते हैं और उसका करियर खत्म करने की धमकी देते हैं. वहीं, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में पोती मायरा को लेकर विद्या और अभिरा के बीच तनाव बढ़ गया है. 'मेरा बलम थानेदार' में विक्रांत की मां नीतू की गिरफ्तारी से कहानी में नया मोड़ आया है, जिससे मन्नत और विक्रांत के रिश्ते में दरार आ गई है. इसके अलावा, शो में 'पति ब्रह्मचारी' की बिंदिया यानी रिया सोनी के साथ एक दिन बिताया गया और बिग बॉस 19 के 'टिकट टू फिनाले' की रेस पर भी चर्चा हुई.