scorecardresearch

Saas Bahu Aur Betiyaan: सास बहू और बेटियां में झल्ली सीरियल का आखिरी दिन का शूट, देखें मनोरंजन जगत की खबरें

सास, बहू और बेटियां के इस खास एपिसोड में मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक शहर चंदेरी की खूबसूरत यात्रा दिखाई गई है. रिपोर्ट में चंदेरी इको रिट्रीट 2025 की झलकियां हैं, जहां अभिनेत्री नेहलक्ष्मी अय्यर ने स्थानीय संस्कृति का आनंद लिया. दर्शकों को 'स्त्री' फिल्म की शूटिंग लोकेशन कटी घाटी और 'सुई धागा' से जुड़े प्राणपुर गांव का दौरा कराया गया है, जहां चंदेरी साड़ियों की पारंपरिक बुनाई प्रक्रिया को दिखाया गया है. इसके अलावा कोशक महल और किला कोठी जैसे ऐतिहासिक स्थलों का महत्व भी उजागर किया गया है. टेलीविजन की दुनिया में, टीवी शो 'झल्ली' की शूटिंग पूरी होने पर कलाकारों का भावुक विदाई समारोह दिखाया गया, जिसमें लीड एक्ट्रेस अपेक्षा मालवीय अपने किरदार 'नूर' को याद करती नजर आईं. साथ ही, 'वसुधा', 'जाने अनजाने हम मिले', 'जागृति' और 'मंगल लक्ष्मी' जैसे सीरियल्स के नए ट्विस्ट और 'बिग बॉस' फिनाले से जुड़ी खबरें भी शामिल हैं.