टीवी की दुनिया में कई बड़े ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में, अरमान और अभीरा ने विद्या और दादीसा को मिलाने के लिए कोर्ट में तलाक का नकली ड्रामा किया, लेकिन उनकी यह योजना असफल हो गई. वहीं, सोनी सब के शो 'इत्ती सी खुशी' में अन्विता (सुम्बुल तौकीर खान) की शादी की रस्में चल रही हैं, जिसमें वह एक मराठी दुल्हन के रूप में नजर आईं, लेकिन शादी के दौरान कुछ बच्चे अड़चनें पैदा कर रहे हैं. उधर, 'लक्ष्मी का सफर' में, लक्ष्मी ने आत्मा का रूप धरकर बरखा से कार्तिक की मौत का सच उगलवा लिया. दूसरी तरफ, दंगल टीवी का शो 'झल्ली' जल्द ही बंद होने वाला है, जिसके आखिरी ट्रैक में लाली बुआ अपनी ही बेटी को गोली मार देती हैं. इसके साथ ही, 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होने की पुष्टि हो गई है.