scorecardresearch

Saas Bahu Aur Betiyaan: 23 साल बाद शादी के बंधन में बंधे अश्लेषा-संदीप, बिग बॉस में नॉमिनेशन पर बवाल..देखिए सास बहू और बेटियां

टीवी के चर्चित चेहरे अश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना 23 साल साथ रहने के बाद शादी के बंधन में बंध गए हैं, वहीं 'CID' फेम आदित्य श्रीवास्तव ने अपनी 25वीं शादी की सालगिरह मनाई. टीवी सीरियल्स में भी बड़े उलटफेर देखने को मिले. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दादीसा और विद्या के बीच टकराव के बाद दादीसा ने घर छोड़ दिया है. दंगल टीवी के शो 'पति ब्रह्मचारी' में बिंदिया (रिया शर्मा) ने ईशा के पिता से शादी कर कहानी में नया मोड़ ला दिया है. उधर, 'अनुपमा' में उसके बनाए खाने से लोगों की तबीयत खराब होने का आरोप लगा और 'मंगल लक्ष्मी' में मंगल पर प्रतियोगिता के दौरान आगजनी का इल्जाम लगा. 'बिग बॉस' जैसे रियलिटी शो में नॉमिनेशन टास्क को लेकर भी जबरदस्त हंगामा हुआ. इन खबरों के अलावा, रणबीर कपूर की फिल्म 'रामायण पार्ट 2' की शूटिंग में देरी और क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी स्थगित होने की भी सूचना है.