गुड न्यूज़ टुडे के शो 'सास बहू और बेटियां' में दंगल टीवी के सीरियल 'मन अति सुंदर' और 'मन सुंदर' का महासंगम एपिसोड प्रसारित हुआ, जिसमें रूही-नाहर और प्रथम-नाहर की कहानी, लक्ष्मी की जिंदगी में करण की एंट्री और 'धाकड़ बीरा' में करिश्मा-सम्राट की जबरदस्ती शादी के बाद करिश्मा का भागना दिखा. बॉलीवुड और टीवी जगत से भारती सिंह की दूसरी प्रेग्नेंसी, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नवरात्रि, 'नागिन 7' की कास्टिंग और 'बिग बॉस' की गरमागरम बहस की खबरें सामने आईं. देखिए सास बहू और बेटियां.