scorecardresearch

Saas Bahur aur Betiyan: सरू पर जानलेवा हमला, क्या खुलेगा मंगल का राज़? देखिए सास बहू और बेटियां

आज हिंदी दिवस के अवसर पर टीवी सीरियलों में कई महत्वपूर्ण घटनाक्रम देखने को मिले. सीरियल मंगल लक्ष्मी में अक्षत से बर्तन धुलवाने पर अदित गुस्सा हो गया और मंगल से बात करने मंदिर पहुंचा, वहीं मंगल और अदित के करीब आने पर बुआ दादी को शक हुआ. वसुधा में दिव्या और अविनाश मम्मी-पापा बनने वाले हैं, लेकिन देवांश और वसुधा के बीच अनबन है. नयनतारा में शोली ने बाबा पर काला जादू किया, जिससे बाबा बेहोश हो गए, और नयनतारा ने माता रानी के आगमन की तैयारी शुरू कर दी.