मनोरंजन जगत की सभी बड़ी खबरें और टीवी सीरियल की दुनिया के लेटेस्ट अपडेट्स एक साथ 'सास बहू और बेटियां' के इस खास एपिसोड में. सबसे पहले, माधुरी दीक्षित अपनी नई वेब सीरीज 'मिसेज देशपांडे' में एक सीरियल किलर के किरदार में नजर आएंगी, जिसका ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. यह सीरीज 19 दिसंबर को JioHotstar पर रिलीज होगी. वहीं, रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' का म्यूजिक लॉन्च हुआ, जहां रैपर हनुमानकाइंड ने अपनी परफॉर्मेंस से समां बांध दिया. टीवी की दुनिया में, स्टार प्लस के लोकप्रिय शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने 5000 एपिसोड पूरे कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. इसके अलावा, दंगल टीवी के शो 'बड़े घर की छोटी बहू' के 'अर्जुन' यानी अधिक मेहता के साथ खास 'डे आउट' देखिए. साथ ही जानिए 'मंगल लक्ष्मी', 'झल्ली', 'जगधात्री' और 'अनुपमा' जैसे सीरियल्स में आने वाले नए ट्विस्ट.