मनोरंजन जगत में आज कई बड़े अपडेट्स देखने को मिले. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में सात साल के लीप की चर्चा के बीच, अरमान पोद्दार (रोहित पुरोहित) ने अपनी फर्म को बचाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है, जिससे अभीरा के साथ उसके रिश्ते में तनाव बढ़ गया है. वहीं, 'मन्नत' सीरियल में दुआ के अचानक घर छोड़कर मुंबई चले जाने से परिवार में उथल-पुथल मची है. 'झनक' में ऋषि और सांझ की शादी के दौरान भी भारी ड्रामा देखने को मिला. छोटे पर्दे पर 'भाग्यलक्ष्मी' फेम ऐश्वर्या खरे 'डॉक्टर आरंभी' शो से वापसी कर रही हैं, तो दिग्गज अभिनेत्री सुधा चंद्रन 'घोर कामिनी' नामक एक चुनौतीपूर्ण अघोरी किरदार में नजर आएंगी. अभिनेत्री ईशा कलोया ने योग को अपना फिटनेस सीक्रेट बताया. इसके अलावा, नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी की खबरें भी सुर्खियों में हैं.