'मंगल लक्ष्मी' में आदित का दिमाग संतुलन बिगड़ने के बाद मंगल उसे इंजेक्शन लगवाने में मदद करती है. कार्तिक ने लक्ष्मी का साथ दिया और अपनी माँ तथा इमरती को जवाब दिया. मुंबई में गणेश उत्सव के दौरान टीवी कलाकार अँधेरी चा राजा और लालबाग चा राजा जैसे पंडालों में दर्शन के लिए पहुँचे. देखिए मनोरंजन जगत की ऐसी ही बड़ी खबरें, सास बहू और बेटियां में.