मनोरंजन जगत में इस हफ्ते कई बड़ी खबरें देखने को मिलीं. मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में रेखा, हेमा मालिनी, काजोल और करीना कपूर जैसे सितारों ने शिरकत की. वहीं, युवा आइकॉन अवार्ड्स में 30 साल बाद अभिनेत्री अनीता राज और मीनाक्षी शेषाद्री का रीयूनियन हुआ, जहां 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अभिरा-अरमान की जोड़ी को बेस्ट जोड़ी का अवॉर्ड मिला. टीवी सीरियल्स की दुनिया में भी हाई-वोल्टेज ड्रामा जारी रहा. 'झल्ली' में बीजी ने झल्ली को थप्पड़ मारा, तो 'मंगल लक्ष्मी' में शादी के दौरान अक्षत बेहोश हो गया. 'मन्नत' में विक्रांत और मन्नत के बीच तीखी बहस हुई, जबकि 'सरू' में सरू ढोलवाली बनकर वेद की हल्दी में पहुंची. आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो 'नागिन 7' का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें प्रियंका चाहर नागिन और विवियन डिसेना ड्रैगन के रूप में दिखेंगे.