scorecardresearch

India Today Conclave 2025: रानी मुखर्जी का 'मर्दानी' अवतार, वरुण धवन का डांस... देखिए Saas Bahu aur Betiyan

गुड न्यूज़ टुडे के शो 'सास बहू और बेटियां' में नवरात्रि के छठे दिन की पूजा और मनोरंजन जगत की प्रमुख खबरें प्रस्तुत की गईं. सीरियल 'मंगल लक्ष्मी' में इमरती और कार्तिक के बीच तनाव, इमरती की घर छोड़ने की धमकी और आदित द्वारा मंगल को आग से बचाने की घटना दिखाई गई. 'झल्ली' में अमृत अपने बच्चे की चिंता में रोती नजर आईं, जबकि नूर ने उसे संभालने की कोशिश की. ज़ी टीवी का नया सीरियल 'लक्ष्मी निवास' जल्द शुरू होगा, जिसमें मानसी जोशी रॉय और राजेंद्र चावला मुख्य भूमिका में हैं. 'जाने अनजाने हम' में जीजा-साली के बीच तकरार और 'इत्ती सी खुशी' में डांडिया नाइट का ड्रामा दिखाया गया. मुंबई में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन हुआ, जिसमें 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के कलाकार वरुण धवन, जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ ने फिल्म का प्रचार किया. रानी मुखर्जी ने भी मंच पर अपनी फिल्मों और करियर के अनुभव साझा किए.