ज़ी टीवी के सीरियल जागृति में आकाश ने सपना पर गंभीर इल्जाम लगाए हैं. उसे पता चला है कि सपना गर्भवती है, जिसके बाद आकाश ने उससे भद्दे सवाल किए और अपना फरमान जारी कर दिया. उसने सूरज से भी अपने सारे रिश्ते तोड़ने का ऐलान किया है. जागृति आकाश को समझाने की कोशिश करती है कि वह सपना को माफ कर दे और बच्चे को अपना ले, लेकिन आकाश ने साफ इनकार कर दिया है. उसने कहा, 'आज से तो के दरवाजे सपना के लिए बंद हैं.' आकाश ने सपना को घर से बाहर निकालने का फैसला किया है. वहीं, सोनी सब के सीरियल उफ़ ये लव हैं मुश्किल में मायरी का एक्सीडेंट हो गया है और उन्हें खून की जरूरत है. मायरी एक बच्ची को देखकर उसे अपनी बेटी बता रही हैं, जिससे एक बड़े राज़ का खुलासा होने वाला है. ज़ी टीवी के सीरियल जाने अनजाने हम मिले में रीत अनमोल के कातिल को ढूंढ रही है, जो हिट एंड रन केस नहीं बल्कि मर्डर है. घर में भी रीत और राघव के बीच गलतफहमियां बढ़ रही हैं, और खाने में मिर्च मिलाने की साजिश भी हुई है. आज की रॉकिंग और शॉकिंग खबरों में मनोरंजन जगत की कई बड़ी खबरें शामिल हैं. अभिनेता शाहरुख खान को अपनी फिल्म 'किंग' के सेट पर स्टंट करते हुए चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिलहाल वे यूएस में हैं. डॉक्टरों ने उन्हें एक महीने के आराम की सलाह दी है. वहीं, फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज डेट 25 जुलाई से बदलकर 1 अगस्त कर दी गई है, क्योंकि अहान पांडे की हालिया रिलीज फिल्म 'सयारा' को दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. इस बीच, हमारी टीम ने अभिनेता अमित सियाल से खास मुलाकात की. अमित सियाल ने मुंबई के मॉनसून और स्ट्रीट फूड का आनंद लेते हुए अपने करियर और किरदारों पर बात की. उन्होंने बताया, "स्क्रिप्ट पढ़कर आपको एक फुलफिलमेंट मिलती है, अपने दिल में वो फुलफिलमेंट मिलना बहुत ज़रूरी है." उन्होंने 'तितली', 'महारानी', 'हंट', 'मिर्जापुर' और 'जमतारा' जैसे अपने चुनौतीपूर्ण किरदारों के अनुभव साझा किए. टेलीविजन जगत से सोनी सब का नया शो 'मेरे अपने' और कलर्स टीवी का 'ठाकुर बीरा' चर्चा में हैं.