मनोरंजन जगत की खबरों में, टीवी सीरियल 'जाने अनजाने हम मिलेंगे' में कीर्ति और राघव की शादी पर तब बवाल खड़ा हो गया जब कीर्ति की मां कौशल्या ने इस रिश्ते को मानने से इनकार कर दिया. वहीं, 'मन्नत' में मन्नत और विक्रांत की शादी को तोड़ने की साजिश रची जा रही है. 'उड़ने की आशा' में सचिन और सायली एक नए मिशन पर निकले हैं, तो 'मनपसंद की शादी' में आरोही, अभिषेक को बचाने के लिए मेहंदी की रस्म में भेष बदलकर पहुंचती है. दूसरी तरफ, 'दिया और बाती हम' की स्टारकास्ट का एक्ट्रेस दीपिका सिंह की बहन की शादी में रीयूनियन देखने को मिला. 'सास बहू और बेटियां' में 'स्वारू' की एक्ट्रेस ज़ील ठाकुर ने अपने करियर और भविष्य की योजनाओं पर बात की. इसके अलावा, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर समृद्धि शुक्ला का जन्मदिन मनाया गया और कॉमेडियन भारती सिंह के लिए एक सरप्राइज बेबी शॉवर का आयोजन किया गया. देखिए सास बहू और बेटियां.