scorecardresearch

Saas, Bahu aur Betiyan: वसुधा के देव का रियल वाला बर्थडे, अलग अंदाज में अभिषेक ने मनाया अपना जन्मदिन, देखिए सास बहू और बेटियां

'सास बहू और बेटियां' की विशेष रिपोर्ट में टीवी सितारों की दुनिया की खास झलकियां देखने को मिलीं. अभिनेता अभिषेक शर्मा ने अपना जन्मदिन हनुमान मंदिर में पूजा करके और एक पौधा लगाकर मनाया. उन्होंने बताया कि कोविड के दौरान उनका झुकाव आध्यात्म की ओर बढ़ा. दूसरी ओर, अभिनेत्री जानवी सोनी ने अपने शो 'पारो संग देव' के ऑफ-एयर होने के बाद अपनी दिनचर्या साझा की. जानवी अब अपना समय फिटनेस और अपनी कलात्मक प्रतिभा को निखारने में लगा रही हैं. वह एक स्केच आर्टिस्ट भी हैं और पेंटिंग से उन्हें सुकून मिलता है. उन्होंने अपने घर का टूर देते हुए एक सीन के दौरान जलने से बचाई गई एक कीमती तस्वीर भी दिखाई. इस रिपोर्ट में 'मुंबई मंथन 2026' कार्यक्रम की झलकियां भी शामिल हैं, जहां रश्मि देसाई, उर्वशी उपाध्याय और शमा सिकंदर जैसे सितारे मौजूद रहे.