scorecardresearch

Saas Bahu Aur Betiyan: अनुपमा में रजनी का तांडव, मन्नत पर लगा गंभीर आरोप..देखें टीवी-सीरियल्स के अपडेट

टेलीविजन जगत के प्रमुख धारावाहिकों में इस सप्ताह कई बड़े मोड़ देखने को मिल रहे हैं. दंगल टीवी के शो 'मन अति सुंदर' में दादी ने राध्या पर साजिश का आरोप लगाकर हंगामा किया, जिसे राध्या ने समय रहते स्पष्ट किया. नए शो 'इश्क जुनूनी' की अभिनेत्री अंजलि शर्मा ने अपने किरदार 'रूहानी' और अभिषेक के साथ अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के बारे में जानकारी साझा की; यह शो 26 जनवरी 2026 से प्रसारित होगा. 'अनुपमा' में अनुपमा और रजनी के बीच चोल के कागजात को लेकर तीखी बहस हुई, जिसके बाद अनुपमा को घर से बाहर निकाल दिया गया. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान और अभिरा के बीच कानूनी केस को लेकर गलतफहमियां बढ़ रही हैं. वहीं, 'मन्नत' में मुख्य किरदार को पुलिस हिरासत में लिया गया है और 'नयनतारा' में आगजनी की घटना से तनाव व्याप्त है.