scorecardresearch

SBB: आखिर अरमान और अभीर अब कहलाएंगे मां और बाप.. लेकिन क्या होगा इस बीच रूही का!

स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अरमान और अभीरा का सपना पूरा हो जाता है. उन दोनों को अपना बच्चा मिल चुका है. वह दोनों अब मां-बाप बन चुके हैं. दरअसल यह बच्चा रूही ने उन्हें दिया है. लेकिन इसके बाद रूही पोस्टपार्टम डिप्रेशन में जा चुकी है. अब आगे क्या होगा जानने के लिए देखिए सास बहू और बेटियां.