scorecardresearch

SBB: सामने आए रानी और दिग्विजय, क्या पता चलेगा रानी का सच.. जानने के लिए देखिए सास, बहू और बेटियां

सास, बहू और बेटियां में देखिए, भाग्यलक्ष्मी सीरियल में नीलम को मलिष्का की सच्चाई पता चलने पर, मलिष्का ने उसे जान से मारने की योजना बनाई, कहा, “ये मरेंगे जरूर लेकिन हादसे. अक्सीडेंट ही मरेंगे.” दूसरी ओर, डोरी सीरियल में मान के फरार होने पर पुलिस डोरी के घर पूछताछ करने पहुंची. गायक स्टेबिन बेन ने अपने संगीत सफर और निजी जीवन पर बात की. स्टेबिन ने शिक्षा के महत्व पर बात की और कहा कि सपने पूरे करने से पहले पढ़ाई एक आवश्यकता है. उन्होंने 90 के दशक के संगीत की लोकप्रियता का श्रेय उसकी धुनों और गीतों को दिया, और कहा, “गाना चलेगा हमेशा उसके मेलोडी उसके लिरिक्स पे.” स्टेबिन ने यह भी बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लाइव कलाकारों को खतरा नहीं है और वे पंजाबी व हिंदी संगीत के मिश्रण को पसंद करते हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है में अरमान ने अभिरा पर पूकी के लापता होने का आरोप लगाया, कहा “जन्म देने वाली माँ अपने बच्ची के साथ ऐसी लापरवाही कर ही नहीं सकती.” सीरियल में जल्द ही लीप आने की भी खबर है, जिसके बाद अभिरा की जिंदगी में एक नए किरदार की एंट्री हो सकती है. इसके अतिरिक्त, ज़ी सिने अवार्ड्स 2025 के पर्पल कारपेट पर बॉलीवुड और टीवी सितारों ने अपने जलवे बिखेरे और शाहरुख खान की अगली फिल्म “किंग” का ऐलान हुआ, जिसका निर्देशन आर्यन खान करेंगे.