scorecardresearch

Saas Bahu aur Betiyan: दीपिका-रणवीर ने पहली बार शेयर की बेटी दुआ की तस्वीरें, फैन्स हुए खुश... देखिए सास बहू और बेटियां

मनोरंजन जगत में दिवाली का उत्साह चरम पर रहा. बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने बेटी दुआ की पहली तस्वीरें साझा कीं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. टीवी धारावाहिकों में 'मंगल लक्ष्मी' की डांस जुगलबंदी, 'उड़ने की आशा' की रामलीला तैयारी और 'झल्ली' में आदित्य की बदले की साजिश जैसे घटनाक्रम सामने आए. गायक कुमार विशु और स्वाति मिश्रा ने टी-सीरीज के लिए एक नया भक्ति गीत जारी किया. अभिनेत्री वंदना पाठक ने 'तुम से तुम तक' में गायत्री देवी का शाही किरदार निभाया, 40 साल पूरे होने पर मेकअप व स्किन केयर रूटीन साझा किया. 'जाने अनजाने हम मिले' में राघव और रीत के बीच तनाव के बाद आयकर छापा पड़ा. पवित्रा पुनिया ने सगाई की घोषणा की, हर्षवर्धन राणे-सोनम बाजवा की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' का जश्न मनाया गया. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में बिल गेट्स स्वास्थ्य जागरूकता पर बात करेंगे, वहीं 'सरू' में वेद-सरू का विवाह संपन्न हुआ. ये सभी खबरें आज के 'सास, बहू और बेटियां' एपिसोड का हिस्सा हैं.