scorecardresearch

SBB: सामने आया प्रार्थना और गौतम के रिश्ते का सच? ऐसे में क्या करेगी अनुपमा

सास बहू और बेटियां शो में आज देखिए, स्टार प्लस के सीरियल उड़ने की आशा में कमरे को लेकर शुरू हुई बहस के बाद परेश ने घर के खर्च का हिसाब-किताब शुरू कर दिया है, जिसमें सायली ने सचिन की तरफ से दस हज़ार देने की बात कही. वहीं, गुम है किसी के प्यार में धमाके से सारे सबूत नष्ट हो गए हैं और नील तथा सभी के बीच इसे लेकर जोरदार बहस छिड़ गई है, सभी को ऋतुराज पर शक है. एक महत्वपूर्ण संवाद में नील ने कहा, "वो किसी चीज़ की परवाह ही नहीं है. इसका सिर्फ एक ही गोल है टु फाइन्ड आउट युअर ट्रुथ अबाउट तेजस्विनी." टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में पोद्दार परिवार में एक नन्ही परी का आगमन हुआ है, जिसका नाम 'फूकी' रखा गया है. पूरा परिवार गुलाबी रंग में रंगा हुआ है और दादी सा ने आरती की थाल लेकर 'फूकी' का स्वागत किया. वहीं, 'डोरी' सीरियल में मान ने सबके सामने अंबिका का खुलासा कर दिया है कि उन्होंने ही उसकी माँ को अगवा करवाया था. इसके अलावा, अभिनेता शरद केलकर ने अपनी यात्रा और बाहुबली में अपनी आवाज़ के अनुभव साझा किए. शरद केलकर ने कहा, "समय हर कायर को शूरवीर बनने का एक अवसर देता है." स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में प्रार्थना, गौतम के अत्याचारों से पीड़ित होकर अनुपमा से सहायता मांगती है, कहती है, "उस आदमी ने मुझमें 100 बार हाथ उठाया...मैं मर जाउंगी लेकिन घर वापस नहीं जाउंगी." दूसरी ओर, उल्का गुप्ता ने भारत के आतंकवाद विरोधी रुख का समर्थन करते हुए कहा, "मेरा देश इतना सशक्त है...मेरे देश के जवान इतने निडर हैं." साथ ही, ज़ी टीवी के भाग्यलक्ष्मी में लक्ष्मी पर जानलेवा हमला विफल हुआ और सोनी टीवी के CID टीम में फूट की खबर है.