scorecardresearch

Saas Bahu Aur Betiyan: मिया बीवी और डांस रोमांस...देखिए सास बहू और बेटियां

टीवी शो सास, बहू और बेटियां में इंटरनेशनल डांस डे मनाया गया, जहां दीपिका सिंह ने बताया कि उनके लिए डांस पूजा है और उन्होंने ओडिसी सीखा है. मनीषा रानी ने कहा कि डांस ने उनकी ज़िन्दगी बदल दी, जबकि रेमो डिसूजा ने कहा कि हिंदुस्तान में हर रोज़ डांस डे मनता है. सीरियल मन्नत में विक्रांत गांव में आम पार्टी के बाद बेहोश हो गए, और प्यार की राहें में रुद्र के प्यार के इजहार के बाद प्रिया का किडनैप हो गया. डोरी ने मान के रोमांटिक प्रपोजल को ठुकराते हुए 'विश्वासघात' का आरोप लगाया और भाग्य लक्ष्मी में मलिष्का और किरण लक्ष्मी के अजन्मे बच्चे के खिलाफ साजिश रच रही हैं. देखें सास बहू और बेटियां.