गुड न्यूज टुडे के शो 'सास, बहू और बेटियां' में जनक ने घर में मेहमानों की जबरन खातिरदारी कर सबको हैरान कर दिया. जनक ने धोबी, प्लंबर और सेल्सगर्ल जैसे लोगों को भी मेहमान समझकर अपने घर में बंदी बना लिया. 'मेरी भव्य लाइफ' सीरियल में भव्या के चरित्र पर बुआ माँ और साक्षी के वकीलों ने बेहूदे सवाल उठाए, जिसे सुनकर रिशांक ने वकीलों की पिटाई कर दी. 'जाने अनजाने हम मिले' में राघव और रीत के बीच रूठना-मनाना चला. स्टार प्लस के 'रोमांस की बरसात' स्पेशल एपिसोड में विहान और गौरी ने प्रतियोगिता जीती. गुड न्यूज़ टुडे के 'सास, बहू और बेटियां' में मनोरंजन जगत की कई बड़ी खबरें सामने आईं. अदिशा रॉय ने स्टार प्लस के एक खास इवेंट के लिए मेकओवर कराया. शान ग्रोवर ने अपनी फिल्म 'सियारा' से पहले धमाकेदार फोटोशूट कराया.