scorecardresearch

Saas Bahu Aur Betiyan: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर अरमान की फटी पैंट, अभीरा ने उड़ाया मजाक..देखिए मनोरंजन जगत की खबरें

टेलीविजन जगत की ताजा खबरों में जी टीवी के सीरियल 'जाने अनजाने हम मिले' में रीत और उन्नति के बीच विक्रांत को लेकर भारी विवाद छिड़ गया है. उन्नति ने विक्रांत से शादी करने का ऐलान कर दिया है, जिससे राघव और रीत चिंतित हैं. दंगल टीवी के शो 'श्रीमती शुक्ला' में गुंजन शुक्ला अपनी बहन उर्मी द्वारा लगाई गई आग से सुरक्षित बच निकली है और अब वह नए अवतार में बदला लेने के लिए तैयार है. इसी चैनल के नए शो 'साजन घर की अमृता' की अभिनेत्री खुशबू सावन ने अपने ग्रे शेड किरदार और सेट के अनुभवों को साझा किया. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर डांस रिहर्सल के दौरान अरमान की पैंट फटने से हंसी-मजाक का माहौल रहा. 'तुमसे तुम तक' की टीम ने कश्मीर की कड़ाके की ठंड में रोमांटिक सीक्वेंस शूट किया, जबकि 'मंगल लक्ष्मी' में मंगल ने सौम्या के बच्चे और अक्षत की जान बचाई. 'जगधात्री' में शिवाय और रुद्र के बीच तीखी बहस देखने को मिली.