सास बहू और बेटियां कार्यक्रम में 'लक्ष्मी का सफर' सीरियल में कार्तिक, जिया के लौटने पर कहता है कि उसकी आवाज़ वापस जिया की वजह से आयी है और इसी वजह से वह उसे माफ़ कर सकता है. 'परिणिति' में दलजीत परी से बदला लेने के लिए ऑफिस में आग लगा देता है, जिसमें परी फंस जाती है. 'कैसे मुझे तुम मिल गए' का आखिरी दिन शूट हुआ और 'झनक' में पांच साल का लीप आया है, जहां झनक अब नूतन बनकर गांव में एक बच्ची की परवरिश कर रही है. मेट गाला इवेंट में कियारा आडवाणी ने प्रेग्नेंसी में रेड कार्पेट पर वॉक किया, वहीं प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख खान और दिलजीत दोसांझ भी आकर्षण का केंद्र रहे. सास बहू और बेटियां में देखिए मनोरंजन जगत की ऐसी ही बड़ी खबरें.