scorecardresearch

Saas Bahu Aur Betiyan: 'जाने-अनजाने हम मिले' में कीर्ति की तस्वीरों ने रीत-राघव के रिश्ते में डाली दरार, क्या टूट जाएगा ये बंधन?

टीवी की दुनिया में ड्रामा और ट्विस्ट का सिलसिला जारी है. कलर्स टीवी के सीरियल 'मंगल लक्ष्मी' में सौम्या का सच सामने आने के बाद, कुसुम उसे घर से निकाल देती है, लेकिन मंगल उसके गर्भवती होने के कारण उसे रोक लेती है. वहीं, 'जाने-अनजाने हम मिले' में कीर्ति की साजिश कामयाब हो गई है और रीत ने घर छोड़ने का फैसला कर लिया है. 'वसुधा' सीरियल में देव ने वसुधा की जगह नंदिनी को नया ब्रांड एंबेसडर बना दिया है. रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स' में लोहड़ी का जश्न मनाया गया, जिसमें कंटेस्टेंट्स ने पॉपकॉर्न बनाने की चुनौती ली. दूसरी तरफ, 'पति ब्रह्मचारी' ने 200 एपिसोड पूरे होने का जश्न मनाया, जहां विशिष्टा चावला ने अपने किरदार और सेट पर परिवार के साथ काम करने के अनुभव साझा किए. इन सबके बीच, अभिनेता सोनू सूद ने गुजरात की एक गौशाला को 22 लाख रुपये दान कर एक बार फिर दरियादिली दिखाई है.