मनोरंजन जगत की सभी बड़ी खबरें 'सास बहू और बेटियां' के इस खास बुलेटिन में. दंगल टीवी के शो 'पति ब्रह्मचारी' में बच्चे की अदला-बदली के खुलासे से नया ड्रामा शुरू हो गया है. वहीं, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कृष ने अरमान के सामने फार्म बेचने का सच कबूल कर लिया है, जिससे पोद्दार परिवार में तनाव बढ़ गया है. दूसरी तरफ, इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवार्ड्स (ITA Awards 2025) की तैयारियां ज़ोरों पर हैं, जहाँ 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला रोमांटिक परफॉर्मेंस की रिहर्सल कर रहे हैं, तो वहीं निया शर्मा और शिवांगी जोशी, आलिया भट्ट को एक खास ट्रिब्यूट देने की तैयारी में हैं. इसी बीच, नील भट्ट स्टार प्लस के नए शो 'मिस्टर एंड मिसेज परशुराम' में मुख्य भूमिका में दिखेंगे और दंगल टीवी भी श्रेय मित्तल और जिज्ञासा सिंह के शो समेत तीन नए सीरियल्स लॉन्च करने जा रहा है.