मनोरंजन जगत में इस हफ्ते टीवी सीरियल्स से लेकर बॉलीवुड तक कई बड़ी हलचल देखने को मिली. 'सास बहू और बेटियां' ने अपनी खास रिपोर्ट में कई अपडेट्स दिए, जिसमें 'जाने अनजाने हम मिले' में रीत के सामने राघव-कीर्ति के रिश्ते का खुलासा और 'पति ब्रह्मचारी' में सूरज का यूपीएससी की तैयारी करना शामिल है. वहीं, कलर्स टीवी का शो 'बिंदिया' अब बंद हो गया है, जिसके आखिरी शूट पर कलाकार भावुक नजर आए. 'नागिन 7' में परमीत का आतंकी चेहरा सामने आया है. इसी बीच, 'देव संग पारो' के अभिनेता अर्जुन वर्मा ने इंजीनियरिंग छोड़कर एक्टिंग में आने के अपने संघर्ष पर बात की. उन्होंने बताया कि उनका शो 'पारो संग देव' अचानक बंद हो गया था. फिलहाल वह अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं. अन्य बड़ी खबरों में, रानी मुखर्जी की 'मर्दानी 3' की नई रिलीज डेट 30 जनवरी 2026 घोषित हुई, 'कांतारा चैप्टर 1' ऑस्कर की दौड़ में शामिल हुई और कार्तिक आर्यन की 'नागजिला' में रवि किशन विलेन बनेंगे. साथ ही, अर्चना पूरन सिंह के बेटे ने उनकी गंभीर बीमारी सीआरपीएस का खुलासा किया.