scorecardresearch

Saas Bahu Aur Betiyan: शरद मल्होत्रा और फहमान खान का रीयूनियन, अनुपमा में महाराष्ट्रीयन शादी का जश्न..देखिए मनोरंजन जगत के अपडेट

टीवी जगत के सितारों ने 'सास बहू और बेटियां' और IWM Buzz के वार्षिक सेलिब्रिटी बैश में शिरकत कर नए साल का जश्न मनाया. इस पार्टी में 'अनुपमा' फेम रूपाली गांगुली, फहमान खान और नए मूंछों वाले लुक में शरद मल्होत्रा जैसे सितारे आकर्षण का केंद्र रहे. वहीं, टीवी धारावाहिकों में भी हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. कलर्स टीवी के शो 'लक्ष्मी का सफर' में, गायक समीर अग्निहोत्री की हत्या के झूठे आरोप में करण (अंकुर वर्मा) की गिरफ्तारी ने कहानी में एक चौंकाने वाला मोड़ ला दिया है. दूसरी तरफ, 'अनुपमा' में भारती और वरुण की महाराष्ट्रीयन शादी के जश्न में अनुपमा लेजिम डांस करती नजर आईं. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभीरा ने साहसी अंदाज़ दिखाया, जबकि 'मंगल लक्ष्मी' में सौम्या ने परिवार को घर से बाहर कर दिया. इन दिलचस्प मोड़ों के साथ कलाकारों ने प्रशंसकों को नए साल 2026 की शुभकामनाएं भी दीं.