scorecardresearch

SBB: फिर एक बार एक-दूसरे के करीब आए Armaan और Abeera, देखें सास, बहू और बेटियां

गुड न्यूज़ टुडे के खास शो सास, बहू और बेटियां में रक्षाबंधन के त्योहार को नेशनल असोसिएशन फॉर दी ब्लाइंड इंडिया के दोस्तों के साथ मनाया गया, जिन्होंने जवानों के लिए राखियां बनाई. टीवी सीरियलों में 'मंगल लक्ष्मी', 'सरु', 'वसुधा', 'छनक', 'परिणति', 'जागृति', और 'आर्मी' की कहानियों में नए मोड़ आए. 'वसुधा' की करिश्मा यानी प्रतीक्षा राय ने अपने घर की सैर कराई और अपने अभिनय सफर पर चर्चा की. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में मायरा की तबीयत बिगड़ने के बाद अभिरा ने अपनी असुरक्षा व्यक्त की. TRP लिस्ट में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'अनुपमा' पहले स्थान पर हैं. बिग बॉस 19 के संभावित प्रतियोगियों में संभावना सेठ और सपना चौधरी का नाम सामने आया.