scorecardresearch

Saas Bahu Aur Betiyan: एकता कपूर के शो 'नागिन 7' का मुंबई में हुई भव्य लॉन्चिंग, देखिए टीवी जगत की बड़े अपडेट

टीवी जगत में इस हफ्ते कई बड़े बदलाव और दिलचस्प मोड़ देखने को मिल रहे हैं. एकता कपूर के बहुप्रतीक्षित शो 'नागिन 7' का मुंबई में भव्य लॉन्च हो चुका है, जिसमें प्रियंका चाहर चौधरी, ईशा सिंह और नमिक पॉल मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस बार नागिन का किरदार सिर्फ बदला नहीं लेगा, बल्कि देश की रक्षा भी करेगा, और शो में ड्रैगन का ट्विस्ट भी देखने को मिलेगा. यह शो 27 दिसंबर से कलर्स पर प्रसारित होगा. वहीं, लोकप्रिय सिटकॉम 'भाभी जी घर पर हैं' अब '2.0' के रूप में एक नए हॉरर-कॉमेडी थीम के साथ 'घुंघरू गंज' में शिफ्ट हो गया है. अन्य धारावाहिकों में, 'अनुपमा' में ईशानी की चोरी पकड़ी गई है और अनुपमा उसे बेनकाब कर चुकी है. 'मंगल लक्ष्मी' में क्रिसमस के मौके पर एक तरफ अदित सांता बनकर सरप्राइज देता है, तो दूसरी तरफ करण एक खतरनाक योजना बना रहा है. इसी बीच, 'भाग्य लक्ष्मी' की अभिनेत्री ऐश्वर्या खरे ने सूफी गीत 'छाप तिलक' से अपना म्यूजिक वीडियो डेब्यू किया है.