scorecardresearch

Saas Bahu Aur Betiyan: 'अनुपमा' में फैशन शो के बीच प्रेम और राही की एंट्री, देखें मनोरंजन जगत की खबरें

मनोरंजन जगत में आज कई बड़ी खबरें हैं. टीवी एक्ट्रेस सारा खान और कृष पाठक 5 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए हैं. अपनी हल्दी सेरेमनी पर सारा ने इस दिन को बेहद इमोशनल और खास बताया. वहीं, ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के 30 साल पूरे होने के मौके पर लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में शाहरुख खान और काजोल के कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया गया. टीवी सीरियल्स की दुनिया में भी काफी हलचल है. कलर्स टीवी के शो 'मंगल लक्ष्मी' में कुकिंग कॉम्पिटिशन के दौरान फराह खान की ग्रैंड एंट्री हुई, जिसमें मंगल (दीपिका सिंह) ने जीत हासिल की. 'अनुपमा' में फैशन शो के बीच प्रेम और राही की एंट्री ने सबको चौंका दिया है. ज़ी टीवी के 'जागृति' में कलीकांत (आर्य बब्बर) और जागृति (रचना मिस्त्री) के बीच जंग जारी है, जबकि 'मन्नत' में विक्रांत की गलतफहमियां बढ़ रही हैं.