टेलीविजन जगत के विभिन्न धारावाहिकों में इन दिनों हाई-वोल्टेज ड्रामा और विशेष आयोजन देखने को मिल रहे हैं. कलर्स टीवी के शो 'मंगल लक्ष्मी' में मंगल और लक्ष्मी ने सौम्या की चोरी पकड़ने के लिए पेस्ट कंट्रोल कर्मियों का भेष धारण कर जासूसी शुरू की है. वहीं, सोनी सब के पौराणिक शो 'गणेश कार्तिकेय' में रिद्धि और सिद्धि की भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री श्रेया और नारायणी ने अपने भारी-भरकम लुक और 3 किलो की ज्वेलरी के साथ शूटिंग के अनुभव साझा किए. स्टार प्लस के विशेष एपिसोड 'शहजादे शहजादी ले जाएंगे' में 'मिशन मोहब्बत' के तहत कार्तिक और दीपा को करीब लाने की कोशिश की गई, जहां विभिन्न जोड़ियों ने गेम्स और डांस परफॉर्मेंस दी. 'अनुपमा' में मुख्य किरदार ने आग के बीच फंसकर प्रेरणा की जान बचाई, जिससे कहानी में नया मोड़ आया है. इसके अतिरिक्त, दंगल टीवी के 'रंगबाजी दिलों की' में महाशिवरात्रि पूजा पर गुरुजी का श्राप और 'मन अति सुंदर' में रजनी का कोमा से बाहर आना महत्वपूर्ण घटनाक्रम रहे. मनोरंजन जगत की अन्य खबरों में अद्रीजा रॉय की सगाई और शाहिद कपूर की सोलो ट्रिप चर्चा का विषय बनी हुई है.