scorecardresearch

Saas Bahu aur Betiyan: ये रिश्ता क्या कहलाता है में गीतांजलि का अंत, देखिए सास बहू और बेटियां

आज के मनोरंजन समाचारों में दंगल टीवी के धारावाहिकों 'मंगल की शादी' में बुआ दादी द्वारा शादी रोकने के प्रयास, 'मन अति सुंदर' में रामलीला ट्विस्ट और 'पति ब्रह्मचारी' में सूरज-ईशा की बढ़ती नजदीकियां शामिल हैं. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में मायरा और अभिरा कार हादसे में फंसीं, जिन्हें अरमान ने बचाया, जबकि गीतांजलि की मृत्यु हो गई. 'वसुधा' में करिश्मा ने दिव्या को ब्लैकमेल करने की कोशिश की, जिसे वसुधा ने विफल किया, और 'मन्नत' में नीतू ने विक्रांत के जन्मदिन पर मन्नत से प्रतिस्पर्धा की. मनोरंजन जगत में रश्मिका मंदाना-विजय देवरकोंडा की सगाई, नकुल मेहता-शिवांगी खेदकर का नया सीरियल, 'नागिन 7' में तेजस्वी प्रकाश की नेगेटिव रोल में वापसी और 'बिग बॉस 19' में सलमान खान द्वारा मृदुल-अभिषेक की क्लास लेने की चर्चा रही. दंगल टीवी की रशिका मथारू ने 'झल्ली की लाली बुआ' के सेट पर अपने निजी जीवन और सह-कलाकारों के साथ मस्ती साझा की.