scorecardresearch

SBB: मदर्स डे के दिन बच्चों ने दिया अनुपमा को अनोखा सरप्राइज.. जानने के लिए देखें सास, बहू और बेटियां

विभिन्न टीवी धारावाहिकों में नए मोड़ आ रहे हैं. 'मन्नत' में मन्नत और विक्रांत के मध्य प्रेम विकसित हो रहा है, वहीं ऐश्वर्या उनकी कहानी में एक बाधा के रूप में प्रस्तुत हैं. 'उड़ने की आशा' में, सचिन का क्रोध तेजस पर प्रकट हुआ है, सचिन ने कहा, 'मदद और दया में बहुत फरक हैं'. अन्य सीरियल्स में भी रिश्तों के बनते-बिगड़ते समीकरण और मदर्स डे का जश्न दिखाया जा रहा है. मदर्स डे के मौके पर अभिनेत्री उल्का गुप्ता और तनिष्क ने अपनी मां के लिए इस दिन को खास बनाया. उल्का अपनी मां को पैंपरिंग सेशन के लिए सैलून लेकर गईं, वहीं तनिष्क ने अपने हाथों से नाश्ता बनाकर अपनी मां को सरप्राइज दिया. उल्का ने अपनी मां की स्वास्थ्य समस्याओं और उनके साथ बिताए मुश्किल समय को याद करते हुए कहा, 'फैमिली का प्यार सब कुछ है जो एक इंसान को ठीक कर सकता है, हील कर सकता है, रिकवर कर सकता है.' इसके अतिरिक्त, टीवी सीरियल 'पॉकेट में आसमान' ने 100 एपिसोड पूरे कर लिए हैं और 'क्या तू तेरी नजर' के सेट पर खुशी दुबे का जन्मदिन मनाया गया. कलर्स टीवी के धारावाहिक 'परिणीति' में दलजीत द्वारा अंबिका पर जानलेवा हमला किए जाने के बाद अंबिका का किरदार समाप्त हो गया; दलजीत ने कहा, 'मैं तुझे मारना नहीं चाहता था...तो अब मार मारो.' स्टार प्लस पर 'अनुपमा' में मदर्स डे के मौके पर अनुपमा को पारिवारिक सरप्राइज मिला और ज़ी टीवी के 'भाग्य लक्ष्मी' में मलिष्का के साथ हुए हादसे का आरोप लक्ष्मी पर लगा. सास बहू और बेरियाँ कार्यक्रम में 'पॉकेट में आसमान' और 'जागृति' के 100 एपिसोड पूरे होने जैसी टीवी जगत की अन्य खबरें भी प्रस्तुत की गईं.