scorecardresearch

बिग बॉस के घर के अंदर इस बार क्या-क्या? देखिए BB House का एक्लुसिव टूर, Saas Bahu aur Betiyan में

बिग बॉस 19 के घर में इस बार क्या-क्या खास है? इस बार शो की थीम 'सियासत' रखी गई है. घर को 'केबिन इन द वुड्स' शैली में सजाया गया है. कश्मीरी एक्ट्रेस फराहना भट्ट ने तानिया मित्तल की जगह ली है. मृदुल को जनता के फैसले से बिग बॉस 19 में प्रवेश मिला है और उन्हें सोशल मीडिया पर जबरदस्त समर्थन मिला है. देखिए मनोरंजन जगत की ऐसी ही खबरें सास बहू और बेटियां में.