scorecardresearch

Saas Bahu aur Betiyan: टीवी शो 'रिमझिम' और 'इतनी सी खुशी' में किरदारों के बीच नोकझोंक, देखिए टीवी सीरियल के अपडेट

टेलीविजन जगत की प्रमुख खबरों में स्टार प्लस का नया शो 'Mr. and Mrs. Parshuram' चर्चा में है, जिसमें नील भट्ट और शांभवी सिंह सीक्रेट एजेंट्स की भूमिका निभा रहे हैं. ज़ी टीवी के सीरियल 'तुमसे तुम तक' में आर्या के अपहरण के बाद अनु कश्मीर के लिए रवाना हो रही है. दंगल टीवी के शो 'रिमझिम' और 'इतनी सी खुशी' में किरदारों के बीच नोकझोंक और मुकाबले जारी हैं. वहीं, 'मंगल लक्ष्मी' फेम अभिनेत्री ज्योति गाबा के घर उनके जुड़वा बेटों, गौरव और गौतम गाबा की शादी से पहले जनेऊ पूजा और सत्यनारायण कथा का आयोजन किया गया. ज्योति ने अपनी होने वाली बहू दीपिका का परिचय भी कराया. कलर्स टीवी के चर्चित शो 'नागिन 7' में प्रियंका चाहर चौधरी के नए सफर को लेकर दर्शकों में उत्साह है. इसके अतिरिक्त, 'जगधात्री' में मूसा का पर्दाफाश करने की योजना और 'मन्नत' में गुड्डी का सच सामने आने जैसे बड़े ट्विस्ट देखने को मिलेंगे.